उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई महीनों से नाबालिग संग हो रहा था दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज - gorakhpur vidhansabha

प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग संग पिछले कई माह से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा नाबालिग के प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग संग दुष्कर्म
नाबालिग संग दुष्कर्म

By

Published : Sep 6, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:10 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में एक युवक, एक नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ पिछले कई माह से दुष्कर्म कर रहा था. खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की खबर परिजनों को लगी. इसके बाद पीड़िता के परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


दरअसल, चौरी चौरा थाना क्षेत्र के गांव के एक मनबढ़ युवक पर आरोप है कि उसने गांव की रहने वाली 13 वर्ष की मासूम को जबरन डरा धमका कर पिछले कई महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे मासूम प्रेग्नेंट हो गई. मासूम के पेट मे अक्सर दर्द होने की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने पास ही एक अस्पताल में उसे दिखाया, तो पता चला कि 13 वर्ष की मासूम गर्भवती है. नाबालिग के गर्भवती होने की खबर के बाद परिवार में हड़कंम मच गया.

जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में जबरन दुष्कर्म करने, धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक, उसके माता-पिता और एक अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है.


वहीं, इस मुद्दे पर जब ईटीवी भारत की टीम ने चौरी-चौरा पुलिस से बात करने की कोशिश की तो टेलीफोन पर सीओ चौरी-चौरा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


Last Updated : Sep 6, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details