गोरखपुर:गोला थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे मजदूर के 17 वर्षीय लड़की को दो युवक बाइक पर उठा ले गए. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का परिवार गोला थाना क्षेत्र में भाड़े की मकान में रहता है और परिजन मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. उसकी 17 वर्षीय पुत्री बीती रात 8 बजे के आसपास घर के सामने स्थित हैंड पंप पर पानी भरने गई थी. इसी दौरान आरोपी अर्जुन निषाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आया और लड़की का मुंह दबाकर उठा ले गए. घर वालों ने काफी खोजा, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला.