गोरखपुरः पिपराइच चीनी मिल के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा गन्ना मंत्री सुरेश राणा गोरखपुर पहुंचे. मिल का लोकार्पण सीएम योगी 17 नवम्बर को करेंगे. 17 नवम्बर को सीएम गन्ना पेराई सत्र के लिये नवनिर्मित चीनी मिल का लोकार्पण करेगें, जिसकी तैयारी को लेकर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे . हैलीपैड तक आने-जाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं कुछ किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने तथा मिल में बाहरी लोगों के भर्ती पर आपत्ति जताई.
गन्ना मंत्री ने किया पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण, सीएम करेंगे 17 नवम्बर को लोकार्पण - पूर्व की सरकारों पर तंज
प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पिपराइच चीनी मिल के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी 17 नवम्बर को नवनिर्मित चीनी मिल का लोकार्पण करेंगे.
गन्ना मंत्री ने किया पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण.
पूर्व की सरकारों पर लगाया मिलों को बंद करने का आरोप
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पिछली सरकारों पर किसानों के साथ ओछा व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा पूर्व की सरकारों में 19 चीनी मिले बंद हुईं, जिसको वर्तमान सरकार फिर से चलाने का प्रयास कर रही है.