गोरखपुरःजिले के प्रभारी औरप्रदेश सरकर के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार सुबह को संसदीय कार्य मंत्री सूरजकुंड क्षेत्र स्थित मलिन बस्तियों के निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं जानने का प्रयास किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री को मलिन बस्तियों में कई कमियां मिली. एक वृद्ध और दिव्यांग महिला को अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलने पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही एक माह के अंदर समस्या के निस्तारण का निर्देश भी दिया.
मंत्री सुरेश खन्ना को मलिन बस्ती में एक वृद्ध दंपत्ति ने बताया कि उन्हें न तो वृद्धा पेंशन मिल रहा है और न ही दिव्यांग पेंशन मुहैया करायी जा रही है. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शाम तक वृद्ध दंपत्ति को सभी लाभ पहुंचाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद इस मामले में दोबारा पूछताछ होगी. मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि ऐसे दौरे सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी में अहम रोल अदा करता है. यहां देखने से पता चला है कि कहां किस तरह की कमियां है. इन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों के फूले हाथ-पांवःबता दें कि मंत्री सुरेश खन्ना ने अंधियारी बाग स्थित मलिन बस्ती का भी मुआयना किया. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान कुछ लोगों ने कोई भी लाभ न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जरूरतमंदों को सरकारी योजना तत्काल लाभ देने का निर्देश दिया. मंत्री के तल्ख और तीखे तेवर देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.