गोरखपुर: समाज कल्याण मंत्री और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. वहीं मंत्री रमापति शास्त्री लगातार गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा बैठक भी अधिकारियों के साथ कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिले के सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि गोरखपुर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है. प्रदेश और केंद्र सरकार की कई योजनाएं जिले में चल रही हैं.
गोरखपुर प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने मीडिया से की बातचीत. पढ़ें: समाज कल्याण मंत्री का दावा, पीड़ितों के हित में बेहतर काम कर रही योगी सरकार
जानिए प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने क्या कहा
गोरखपुर में चौमुखी विकास हो रहा है, स्मार्ट सिटी के रूप में गोरखपुर के विकास किया जा रहा है. जिसके साथ जिले को एम्स जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का निर्माण पूर्ण होने वाला है. रामगढ़ ताल का सुंदरीकरण, वाटर स्पोर्ट्स, क्लब वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज , हॉकी मैदान का निर्माण, नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं गोरखपुर में चल रही हैं.
सामूहिक विवाह योजना के लिए अनुदान 35 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये किया
प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि हम गोरखपुर के साथ पूरे प्रदेश का विकास चाहते हैं. समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह योजना के लिए 35 हजार रुपये अनुदान के रूप में देता था, जो अब बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है. इसके साथ ही हमने पूरे प्रदेश में 54,807 जोड़ों का विवाह कराया.