गोरखपुर: दूसरे प्रांतों से आ रहे लोगों का डाटा तैयार करने के बाद पूल टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन ने निगरानी लिंक की शुरुआत की है. इस लिंक में सभी पार्षदों की एक निगरानी समिति बनाई गई है, जो अपने वॉर्डों में आने वाले बाहर के लोगों की सूचना देंगे.
गोरखपुर: जिला प्रशासन की पहल, निगरानी लिंक के जरिए प्रवासियों का होगा डाटा तैयार
गोरखपुर जिला प्रशासन ने प्रवासियों पर नजर रखने के लिए डाटा निगरानी लिंक की शुरुआत की है. इस लिंक के जरिए बाहर से आने वालाें का डाटा तैयार होगा. समय रहते उन तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
डाटा को लिंक से जोड़ा जाएगा
जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने एक टीम बनाई, जो दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों का डाटा तैयार कर रही है. डाटा को इस लिंक http://nigrani.wecaregorakhpur.in से जोड़ा जाएगा, ताकि बाहर से आने वालों पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही समय रहते उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
प्रवासियों पर होगी नजर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि आम जनता अपने आस-पास में बाहर से आने वालों की सूचना इस लिंक nigrani.wecaregorakhpur.in पर दे सकते हैं. निगरानी डेटाबेस को आम नागरिक व निगरानी समिति या किसी के भी माध्यम से भरा जा सकता है. जनता से अपील की है कि इस लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि जिला प्रशासन अधिक से अधिक प्रवासियों का डाटा एकत्रित कर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा सके.