उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मजदूरों का छलका दर्द, कहा- अब दूसरे राज्यों में जाकर नहीं करेंगे नौकरी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वडोदरा से पलायन कर के आ रहे मजदूरों ने साफ-साफ बोल दिया कि अब दूसरे राज्यों में जाकर काम नहींं करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने ही गांव में रोजी-रोटी का जुगाड़ करके गुजारा कर लेंगे.

प्रवासी मजदूर
मजदूरों ने कहा अन्य राज्यों में जाकर नहीं करेंगे काम.

By

Published : May 16, 2020, 3:36 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन की वजह से मजदूर वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मदूर संक्रमण से भयभीत होकर अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. घर को जा रहे श्रमिकों ने बताया कि अब वह अन्य प्रदेशों में जाकर काम नहीं करेंगे. अपने ही गांव घर में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य कर अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करेंगे.

मलिकों ने नहीं की मजदूरों की मदद
पैसा कमाने के चक्कर में दूसरे प्रदेश में जाकर दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है. इन श्रमिकों को अपने मालिकों से मदद की उम्मीद थी, लेकिन मालिकों ने मजदूरों को दो वक्त की रोटी तक नहीं दी.

अन्य प्रदेशों में जाकर नहीं करेंगे काम
वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वडोदरा से आ रहे कुछ मजदूरों ने साफ-साफ बोल दिया कि अब हम दोबारा बाहर जा कर काम नहीं करेंगे. अपने ही गांव में रह कर रोजी-रोटी का जुगाड़ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details