गोरखपुर:व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता का जनपद के विभिन्न व्यापारियों ने माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया. बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पूर्वांचल के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में सर्किट हाउस के सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, किसी भी सूरत में व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए कई योजनाओं को लागू किया है.
व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि, पूर्वांचल की राजधानी के रूप में गोरखपुर को जाना जाता है. ऐसे में व्यापार का एक हब बनाने के उद्देश्य से गोरखपुर में विभिन्न इंडस्ट्री और व्यापारियों के लिए योजनाओं को प्रदेश सरकार ने शुरू किया है, जिससे बड़ी संख्या में पलायन कर आए प्रवासी मजदूरों को यहां के व्यापारी रोजगार दें और पूर्वांचल से पलायन को रोका जा सके. यहां की प्रतिभा को यहां पर उसका उचित भुगतान करते हुए देश की तरक्की से जोड़ने का कार्य किया जाए.
मनोज गुप्ता ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में 12 कलस्टर लागू किए हैं. इन क्लस्टर के माध्यम से व्यापारी 10 से 15 करोड़ रुपये की लागत से अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं. जिसमें प्रदेश सरकार उन्हें सब्सिडी भी मुहैया करा रही है. साथ ही बिजली की दरों में भी छूट दी जाएगी. प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. ऐसे में व्यापारियों को भी आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.
व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं: व्यापारी कल्याण बोर्ड - व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि, लगातार पूर्वांचल के व्यापारियों द्वारा यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. व्यापारियों, उद्यमियों व कार्यकर्ताओं के मन में यह भय व्याप्त था कि विभिन्न विभागों द्वारा छापेमारी आदि की कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते प्रदेश सरकार ने इस पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.
मनोज गुप्ता ने कहा कि, कोई भी सरकारी विभाग चाहे वह वाणिज्यकर हो आयकर हो या कोई भी अन्य विभाग के अधिकारी या कर्मचारी की किसी भी मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके चरित्र पत्रिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी और उसे निलंबित करने का कार्य किया जाएगा.