गोरखपुर:गोरखनाथ थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया. इस दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गया. व्यक्ति 25 से 30 फीट की उंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गोरखपुर: रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा मंदबुद्धि व्यक्ति, हाईटेंशन की चपेट में आया - रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा मंदबुद्धि व्यक्ति
यूपी के गोरखपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति हाईटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन के पोल पर चढ़ गया, जिससे करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला पुल के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक शनिवार शाम को हाईटेंशन लाइन के इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया. इससे वह 25 से 30 फीट उंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा.
नहीं हुई व्यक्ति की शिनाख्त
मौके पर मौजूद पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. इस मामले में जिम्मेदार अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.