उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मेघा यूथ कॉन्क्लेव में बोले जिलाधिकारी, जुगाड़ पर मत करें भरोसा - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के गोरखपुर में मेघा यूथ कॉन्क्लेव ने सेमिनार का आयोजन किया. इसमें जर्नलिज्म, मार्केटिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मॉडलिंग, बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवियों ने अपने अनुभवों को युवाओं के बीच में रखा और उनके सवालों का जवाब  दिया.

etv bharat
मेघा यूथ कॉन्क्लेव

By

Published : Jan 29, 2020, 4:28 AM IST

गोरखपुर: मेघा यूथ कॉन्क्लेव ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. इसमें युवाओं को आधुनिक रोजगार से जोड़ने के साथ ही शिक्षा में हो रहे तकनीकी बदलाव के प्रति जागरूक किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन मौजूद रहे.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुआ सेमिनार का आयोजन.

सेमिनार में आधुनिक बदलाव पर विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवियों ने अपने अनुभव को युवाओं के बीच में साझा किया. उन्होंने बताया कि आधुनिकरण से हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि सामने आकर उसका मुकाबला करना चाहिए.

वहीं जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि कभी भी जुगाड़ के भरोसे न रहे. जुगाड़ आपके अंदर नकारात्मक शक्तियों को पैदा करता है और आपकी प्रतिभा को दबा देता है. ऐसे में आपको हमेशा प्रयोग करते रहना चाहिए सफलता आप तक खुद चलकर आएगी.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा को चढ़ाई खिचड़ी

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडे ने बताया कि आज के जो युवा हैं, उनको सही दिशा में ले जाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाने चाहिए. जुगाड़ पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए जो चीजें एक्सीडेंट हो उसी के हिसाब से कार्य करना चाहिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि जुगाड़ करके हम किसी चीज पर निर्भर हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए यह आने वाले समय के लिए बड़ा ही खतरनाक साबित होता है. हमें लगातार प्रयासरत होना चाहिए और बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए. जुगाड़ से हमारे सारे प्रयास बर्बाद हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details