गोरखपुर: मेघा यूथ कॉन्क्लेव ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. इसमें युवाओं को आधुनिक रोजगार से जोड़ने के साथ ही शिक्षा में हो रहे तकनीकी बदलाव के प्रति जागरूक किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन मौजूद रहे.
सेमिनार में आधुनिक बदलाव पर विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवियों ने अपने अनुभव को युवाओं के बीच में साझा किया. उन्होंने बताया कि आधुनिकरण से हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि सामने आकर उसका मुकाबला करना चाहिए.
वहीं जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि कभी भी जुगाड़ के भरोसे न रहे. जुगाड़ आपके अंदर नकारात्मक शक्तियों को पैदा करता है और आपकी प्रतिभा को दबा देता है. ऐसे में आपको हमेशा प्रयोग करते रहना चाहिए सफलता आप तक खुद चलकर आएगी.