उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : रोड शो में उमड़ी भीड़, अमित शाह पर फूलों की वर्षा - भारतीय जनता पार्टी

गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मेगा रोड शो में भीड़ उमड़ी. आखिरी चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्वांचल में पूरी ताकत झोंक दी है. इस रोड शो में सीएम योगी और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए.

रोड शो में सीएम योगी और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन भी मौजूद रहें..

By

Published : May 16, 2019, 9:08 PM IST

Updated : May 17, 2019, 12:29 AM IST

गोरखपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो करने पहुंचे. यह रोड शो टाउन हॉल चौराहे से शुरू हुआ जो जिला अस्पताल, घोष कंपनी चौराहा, रेती चौक, नखास चौक, बक्सीपुर चौराहा, अलीनगर बाजार और फिर विजय चौक पर जाकर समाप्त हो गया. यह दूरी करीब ढाई किलोमीटर की रही.

रोड शो में सीएम योगी और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन भी शामिल हैं.

अमित शाह के रोड शो की खास बातें

  • रोड शो में सीएम योगी और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन भी शामिल हुए.
  • इस रोड शो में डॉ महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह समेत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन और तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
  • अमित शाह के इस रोड को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. पूरे मार्ग को भाजपा के रंग के गुब्बारों से सजाया गया.
  • पार्टी के कार्यकर्ता 'एक बार फिर मोदी सरकार' के स्लोगन भरे टीशर्ट को पहनकर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरक रहे.
  • महिला कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह था. शहर के लोगों ने सड़कों के किनारे, छतों के ऊपर से इस रोड शो का भरपूर आनंद उठाया.
  • रोड शो के दौरान अमित शाह पर लोगों ने फूलों की वर्षा की.
  • अमित शाह ने भी लोगों के सम्मान में उनकी तरफ फूल उछाले और लोगों से समर्थन मांगा.
Last Updated : May 17, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details