गोरखपुर:एनेक्सी भवन सभागार में सोमवार को 'ग्राम आपदा प्रबंधन एवं जलवायु संरक्षण योजना निर्माण विषयक' (Village Disaster Management and Climate Protection Plan) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर, मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर और यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त बैनरतले किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नव चयनित 68 नायब तहसीलदार एवं 134 आपदा मित्र व सखी, गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अंतर्गत संचालित आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया.
इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बेसिक शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, पंचायती राज, बाढ़ खंड, बाढ़ खंड 2, ड्रेनेज खंड, विकास, अग्निशमन विभाग, विद्युत आदि अन्य हितभागी संस्थाओं और विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम की विकास योजनाओं में आपदा न्यूनीकरण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी तत्व को समायोजित करते हुए योजना निर्माण की कार्यवाही किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना रहा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित नायब तहसीलदार और उनके साथ एक युवा मास्टर प्रशिक्षक को जोड़ते हुए एक टीम गठित की गई. योजना निर्माण के लिए अति संवेदनशील ग्रामों का चयन किया गया है. चयनित ग्राम में निर्धारित टीम द्वारा बैठक आयोजित कर योजना निर्माण की कार्यवाही की जाएगी. ग्राम स्तरीय बैठक में संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, चौकीदार, आपदा मित्र एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए पृथक रूप से दिशा निर्देश समस्त विभागों को दिए जा रहे हैं.