उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक, तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देश

गोरखपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पंचायत जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन के निर्देशन में एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें पंचायत चुनाव को लेकर शीघ्र तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए.

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक

By

Published : Feb 22, 2021, 8:31 PM IST

गोरखपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पंचायत जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन के निर्देशन में एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर शीघ्र तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने पंचायत चुनाव सकुशल कराने के लिए चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वाले अपराधियों को जेल भेजने, कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

'लगन के साथ काम करें पूरा'

एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल कराने की तैयारियां पूरी कर ली जाएं. निर्वाचन को सामान्य, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई हैं. सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूरा करें.

यह भी पढ़ें:मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

'कंट्रोल रूम की हो स्थापना'

जिलाधिकारी विजेंद्र पांडेय ने बताया कि जनपद में 30 लाख से अधिक मतदाता हैं. 189 न्याय पंचायतें, 1294 ग्राम प्रधान, 1700 पंचायत सदस्य तथा 68 जिला पंचायत सदस्य हैं. जनपद में कुल 1849 मतदान केंद्र है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर निरंतर निगरानी रखी जाए. सामाजिक और अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. अराजक तत्वों के लाइसेंस निरस्त करें. इसके साथ ही उनके असलहों को भी जब्त किया जाएगा. सभी बीडीओ 2 दिन के अंदर स्ट्रांग रूम, मतदान स्थल, रूट चार्ट के अनुसार सेक्टर/जोनल की सूची उपलब्ध करा दें. पंचायत निर्वाचन नियमावली का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. ये सभी तहसीलों में है. उप जिला अधिकारी इसे ब्लॉक पर उपलब्ध करा दें. 30 हजार कर्मियों का डाटा फीड हो चुका है. कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसे क्रियाशील किया जाए.


सामान्य केंद्रों की तैयार हो सूची

डीआईजी जोगिंदर कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन महत्वपूर्ण हैं. एसडीएम, सीओ, एसएचओ निर्वाचन तैयारी संबंधी बैठक कर लें. अवैध शराब किसी भी हालत में नहीं बननी चाहिए. 1 सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत बूथों का निरीक्षण पुलिस अधिकारी कर ले. अराजकतत्वों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पिछले चुनाव में खलल डालने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर के साथ अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करें. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और सामान्य केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी सूची तैयार की जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details