गोरखपुर: रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखपुर मंदिर स्थित हिन्दू आश्रम में जनता दरबार लगाया. जिसमें दूर-दराज से आये हुए फरियादियों की उन्होंने फरियाद सुनी. योगी जब भी गोरखपुर दौरे पर आते हैं उनके आने की जानकारी के साथ जनता भी उन्हें अपनी पीड़ा-सुनाने पहुंच जाती है. करीब सैकड़ों की संख्या में यह फरियादी होते हैं जिनकी अधिकांश समस्या पुलिस और राजस्व से जुड़ी हुई होती हैं.
इस बार भी ऐसा ही हुआ, ज्यादातर मामले पुलिस की लापरवाही और जमीनों पर कब्जे और अतिक्रमण का था. सीएम ने इन मामलों के निस्तारण का आदेश मौके पर मौजूद अधिकारियों दिया. आपको बता दें कि इस तरह की शिकायत हर जनता दरबार में सीएम के सामने आती हैं. वह इसपर रोक लगाने और कार्रवाई का आदेश भी देते हैं लेकिन इसमें कमी नहीं आ रही है. यही नहीं आदित्यनाथ ने पिछले दौरों में कहा था कि जिन थाना क्षेत्रों की ज्यादा शिकायत मिल रही हैं एसएसपी वहां के थानेदार को बदलें और कार्रवाई सुनिश्चित करें, पर ऐसा हो नहीं रहा.
नहीं कम हो रहे पुलिस-प्रशासन से जुड़े मामले सीएम जब जनता की फरियाद सुनते हैं तो उनके साथ जिलाधिकारी, कमिश्नर, एसएसपी और तमाम अधिकारी मौजूद रहते हैं. लेकिन होता वहीं है जैसा हर बार होता रहता है. उम्मीद को न उम्मीद मिलती है. खासकर छोटे मामलों में. हाई प्रोफाइल मामले में ही आज तक एक्शन में प्रशासन और पुलिस दिखी है. लेकिन सीएम इससे बेहद खफा हैं. जिसका असर भी जल्दी दिखेगा. चुनावी माहौल में वह कोई लापरवाही और जनता की न उम्मीदी नहीं चाहते. इस मीटिंग के बाद उन्हें जौनपुर निकलना था, लिहाजा एक्शन तत्काल नहीं हुआ. पर सूत्र बताते हैं कि होगा कुछ बड़ा ही. यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में नितिन गडकरी करेंगे 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
योगी रविवार को गोरखपुर में करीब नौ सौ करोड़ की दर्जनभर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास दिग्विजय नाथ पार्क से किया था. इस दौरान उपस्थित जन समूह और पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और समझाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को बीजेपी सरकार में भयमुक्त और गुंडाराज के खात्मे की जानकारी से उनका हौसला बढ़ेगा. लोग पिछली सरकार में इन सब चीजों से पीड़ित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप