गोरखपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में गोरखपुर के नामी टेलर के सिले जैकेट और कुर्ते-पायजामे की खूब डिमांड है. वहां के स्थानीय नेताओं के साथ ही यूपी से प्रचार के लिए बिहार जाने वाले नेता भी इस टेलर के यहां बड़े पैमाने पर सदरी और कुर्ते-पायजामे सिलवा रहे हैं. मटकू टेलर के नाम से प्रसिद्ध इस दुकान में वैसे तो हमेशा भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस चुनावी मौसम में यहां नेताओं की बहार आई हुई है. खास बात यह है कि भाजपाइयों में जहां मोदी जैकेट सिलाने की होड़ है तो वहीं सपा और राजद के नेता अखिलेश और तेजस्वी यादव की स्टाइल के कुर्ता-जैकेट सिला रहे हैं.
नेताओं की पसंदीदा दुकान
मटकू टेलर की दुकान छात्र राजनीति से लेकर दलीय राजनीति करने वालों की पसंदीदा दुकान है. यहां कुर्ते की सिलाई मशीन के अलावा हाथ से भी की जाती है. यहां आम लोगों के भी कपड़े सिले जाते हैं, लेकिन राजनीति का कलेवर देने के लिए नेताओं के कपड़ों को मटकू ही आकार देते हैं. वर्ष 1944 में मटकू टेलर की दुकान शहर के गोलघर में खुली थी. आज वह मटकू टेलर एंड सन्स के नाम से गोरखपुर ही नहीं लखनऊ, बनारस और बिहार तक जानी जाती है. इस दुकान में आने पर मनपसंद कपड़े भी मिलते हैं और सिलाई भी बेहतर की जाती है. बिहार प्रचार में जाने वाले नेता यहां अपने कपड़े सिलवा रहे हैं तो तमाम नेताओं के कपड़े सिलाकर ले भी जा रहे हैं. लखनऊ से भी लोग यहां कपड़े सिलाने आते हैं. मटकू की बड़ी खासियत यह भी है कि एक दिन में भी उन्हें कपड़े सिलकर दे देते हैं.