उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पर्यटकों को लुभाएगा शहीद स्मारक

चौरीचौरा जन आंदोलन कारियों के याद में बनाया गए शहीद स्मारक में लोकार्पण के लगभग 27 वर्ष बाद पहली बार ऐसा मौका आया है. जब रात में भी स्मारक पर्यटक और स्थानीय लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है, जिसके लिए स्थानीय बीजेपी विधायक संगीता यादव ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है.

शहीद स्मारक.
शहीद स्मारक.

By

Published : Feb 3, 2021, 1:45 PM IST

गोरखपुर:4 फरवरी 1922 चौरीचौरा जन आंदोलन कारियों के याद में बनाया गए शहीद स्मारक में लोकार्पण के लगभग 27 वर्ष बाद पहली बार ऐसा मौका आया है. जब रात में भी स्मारक पर्यटक और स्थानीय लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है, जिसके लिए स्थानीय बीजेपी विधायक संगीता यादव ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है.

जानकारी देती विधायक संगीता यादव.

बता दें कि शहीद स्मारक की ये भव्यता इसलिए दिखाई दे रही है. क्योंकि गुरुवार 4 फरवरी से चौरीचौरा जन आंदोलन की शताब्दी मानने शुरुआत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शहीद स्मारक का इतिहास
यूपी सरकार जिस शहीद स्मारक में 4 फरवरी से चौरीचौरा जनांदोलन की शताब्दी वर्ष मनाने जा रही है. उसका शिलान्यास 6 फरवरी 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चौरीचौरा जनांदोलन के 60वीं वर्ष गांठ पर किया गया था.

शिलान्यास के लगभग 11 साल बाद 13 जुलाई 1993 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव ने शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. 2 साल पहले शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए यूपी सरकार ने पहल किया. पिछले वर्ष तरकुलहा मंदिर परिसर से सीएम योगी ने चौरीचौरा शहीद स्मारक पर वर्ष भर आयोजन की बात की थी. इसी कड़ी में पिछले दिनों सीएम योगी ने शहीद स्मारक का निरीक्षण कर यहां पर रात में लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया था.

विधायक संगीता यादव ने बताया कि पूर्वती सरकारों की उपेक्षा के कारण चौरीचौरा शहीद स्मारक जुआ का अड्डा बन गया था. यहां चारों तरह गंदगी का अंबार लगा रहता था. यहां तक शहीद के परिजनों को पेंशन नहीं मिलती थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी शहीदों को सम्मान मिल सके. इसके लिए वर्ष भर कार्यक्रम होंगे.

इसे भी पढे़ं-चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को लेकर तेजी से हो रहीं तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details