गोरखपुर.चौरी-चौरी के राघोपट्टी पड़री के रहने वाले शहीद धनंजय यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को करीब 11 बजे निजी एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव पहुंचा. धनंजय यादव सिक्किम में सेना में तैनात थे. उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही हजारों युवाओं ने भारत माता की जय और धनंजय भैया अमर रहे के नारे लगाना शुरू कर दिया. सभी की आंखें नम हो गईं थीं. शहीद धनंजय के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी मौत की खबर उनके परिवार के लोगों को सेना के एक जवान की तरफ से दी गयी थी.
इसे भी पढ़ेंःकश्मीर में शहीद हुए जवान का शव उनके घर पहुंचा, सीएम ने परिजनों से की बात
22 मार्च की देर रात को सेना के एक जवान ने सूचना दी कि धनंजय यादव की मौत हो गई. उसने मौत की वजह सुसाइड बताया था. हालांकि परिवार के लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं. शहीद धनंजय के पार्थिव शरीर के साथ कोई भी सेना का सदस्य नहीं आया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ चौरी चौरा आखिलालन्द उपाध्याय सहित कई की पुलिस मौके पर पहुंचे.