गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के पति ने अपने ससुराल में फोन कर पत्नी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. विवाहिता के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो वह मौत का कारण पूछने लगे, लेकिन वजह पता नहीं चल सकी. इसके बाद विवाहिता के मायके वालों ने चौरी-चौरा पुलिस को फोन कर संदिग्ध मौत की सूचना दी.
चौरी-चौरा में शादी के 8 महीने बाद विवाहिता की मौत - शादी के 8 महीने बाद महिला की मौत
गोरखपुर के चौरी-चौरा में शादी के 8 माह बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित साफ होगी.
मौत की सूचना के बाद चौरी-चौरा थाना प्रभारी और सीओ अखिलानंद उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मौत की वजह जानने का प्रयास किया. साथ ही शव का पंचनामा करके विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में चौरी-चौरा थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की मौत दोपहर में 2 बजे के आसपास होने की सूचना मिली है. शव की पोस्टपार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थित साफ होगी.
विवाहिता की मां ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह पिपराइच थाना क्षेत्र के राउत पार गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी लड़की की शादी 8 माह पूर्व चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में जगरनाथ से की थी. रविवार को 2 बजे दिन में उनकी बेटी प्रीति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.