उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

By

Published : Sep 24, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 12:32 AM IST

गोरखपुर:जिले के पिपराइच इलाके में एक विवाहिता का जलकर मरने का मामला सामने आया है. मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच जुटी है.

पुलिस ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया.


क्या है पूरा मामला

  • मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खिरियां का है.
  • संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता निशा की जलने से मृत्यु हो गई.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतका के पिता ने तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
  • मुकामी पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, हत्या आदि का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.
  • मृतका का पति पुलिस हिरासत में है.


तीन साल पहले हुई थी शादी
जनपद महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना के चौपरियां गांव निवासी गौरीशंकर विश्वकर्मा ने अपनी पुत्री निशा का विवाह विगत तीन साल पहले गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खिरियां में जयकरन के पुत्र दीपक विश्वकर्मा के साथ किया था.

पढें-बीएसए ऑफिस में तैनात स्‍टेनों समेत पांच लोगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


आए दिन दोनों में होती थी कहासुनी
दीपक एचडीएफसी बैंक गोरखपुर में कर्मचारी है. बताया जाता है कि वह ड्यूटी से रोजाना से देर से घर पहुंचता था. इस बात को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद और कहासुनी होती थी. सोमवार की रात लड़की निशा ने अपने मायके भाभी से फोन कर यह बताया था कि घर का माहौल ठीक नहीं है और सुबह पति ने सूचना दिया कि निशा ने खुद को आग लगा लिया.

पढें-गोरखपुर: पाकिस्तान में महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा सिंधी समाज

मायके जाने की कर रही थी जिद
पति दीपक ने बताया कि सोमवार की शाम वह मायके में जाने की जिद कर रही थी और देर रात 11 बजे तक उन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. मंगलवार भोर में कीचन में रखा मिट्टी तेल उड़ेल कर खुद को जला लिया.

पढें- गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अधिकारियों की कसरत जारी

पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मृतका के पिता गौरी शंकर विश्वकर्मा के तहरीर के आधार पर पति दीपक, सास फूला, ससुर जयकरन विश्वकर्मा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न 304 बी 3/4, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजिकृत करके उसके पति को हिरासत में ले लिया गया है. सास-ससुर फरार है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2019, 12:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details