गोरखपुरः जिले की चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के कई गांव जलमग्न हैं. गांवों के अधिकांश लोग यहां से सुरक्षित ठिकानों पर जा रहे हैं. इसके अलावा करीब दो हजार से अधिक आबादी के बीच अपने घरों और तटबंधों पर मौजूद हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अपनी पीड़ा को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए लोगों ने ईटीवी भारत से माध्यम बनाया है.
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित गांव जोगिया और राजधानी क्षेत्र में गोर्रा और फारेन लाने का तटबंध टूटने से राजधानी, सिलहटा, मुंडेरा, बसूहि, गोरसैरा, उपधौली, जोगिया, जयरामकोल, बड़हरा सहित कई जगहों पर बाढ़ का पानी भीषण तबाही मचा रहा है. नाव की पर्याप्त संख्या न होने के कारण लोगों को समय से नाव नहीं मिल पा रही है. लोग बिना नाव के समय से शौच नहीं जा पा रहे है. लोगों को सरकार के तरफ से राहत सामग्री नहीं मिल पाई है. बरसात आने पर भीगने को मजबूर हैं. पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. लोग करीब 10 किमी दूरी की यात्रा करके शुद्ध जल झंगहा बाजार से जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग बाढ़ का पानी पीने को मजबूर हैं.