गोरखपुरः पूर्व मध्य रेलवे के बछवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 24 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण निरस्त की गई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण का पूरा निर्धारण समय के साथ किया जाएगा. उन्होंने यात्रियों से अपील किया है कि रेवले की समय सारिणी देखकर ही घर से निकलें.
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- नई दिल्ली से 24 फरवरी से 3 मार्च तक 02564 नई दिल्ली- सहरसा स्पेशल
- सहरसा से 23 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 2563 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
- सहरसा से 26 और 28 फरवरी को चलने वाली 2553 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
- 27 फरवरी और 1 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल
- गांधीधाम से 26 फरवरी को चलने वाली 09451 गांधीधाम- भागलपुर स्पेशल
- कामाख्या से 28 फरवरी को चलने वाली 09306 कामाख्या-डॉक्टर अंबेडकर नगर
- गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया
- हटिया से 1 मार्च को चलने वाली यूरो 05027 हटिया- गोरखपुर
- गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता
- कोलकाता से 1 मार्च को चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर
- भागलपुर से 1 मार्च 2021 को चलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम
- डॉक्टर अंबेडकर नगर से 25 फरवरी को चलने वाली 09305 डॉ आंबेडकर- कामाख्या