गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे की करीब एक दर्जन ट्रेनें 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच निरस्त रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा. आमजन की सुविधा के लिए गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज बनाए जाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों की तारीखों में यातायात और पावर ब्लॉक किया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ रास्ते में टर्मिनेट होंगी.
गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच फाटक संख्या 159 पर बन रहे इस अंडरपास से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. ट्रेनों के लगातार आगमन से यहां अक्सर जाम लगा रहता था. रेलवे की कॉलोनियों में बसे कर्मचारी भी इसके भुक्तभोगी हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
- गोरखपुर-कप्तानगंज- गोरखपुर पैसेंजर (55055- 55056)- 8, 9, 12, 13, 14, 15 नवंबर को नहीं चलेगी.
- नरकटियागंज-गोरखपुर (55079-55030) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.
- नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55073-55080) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.
इन ट्रेनों के समय में होगी देरी-
- गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) 12 नवंबर को 2 घंटा 15 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
- गोरखपुर-वाराणसी (55119) 12 नवंबर को 20 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
- मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15104) 12 नवंबर को देवरिया स्टेशन पर ही रोक दी जाएगी.
- मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15103) वापसी में देवरिया से चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का किया जाएगा नियंत्रण-
- सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) 8 नवंबर को 45 मिनट, 9 नवंबर को 85 मिनट, 13 और 15 नवंबर को 70 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
- बाघ एक्सप्रेस (13020) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी.
- मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (22532) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित रहेगी.
- मुजफ्फरपुर-बांद्रा (19040) अवध एक्सप्रेस 12 नवंबर को 90 मिनट, 14 नवंबर को 170 मिनट नियंत्रित रहेगी.
- गुवाहाटी-जम्मूतवी (15651) लोहित एक्सप्रेस 12 नवंबर को 75 मिनट नियंत्रित रहेगी.
- गुवाहाटी-जम्मूतवी (15653) अमरनाथ एक्सप्रेस 14 नवंबर को 105 मिनट नियंत्रित रहेगी.