उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NCC भर्ती परिसर की दीवार में उतरा करंट, चपेट में आकर कई जख्मी - एनसीसी भर्ती

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल की दीवार पर चढ़कर कई लोग NCC भर्ती में शामिल जवानों को देख रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार में उतरे बिजली करंट की चपेट में आकर कई युवक नीचे आ गिरे. भगदड़ के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई मामूली रूप से चोटिल हुए हैं.

एनसीसी भर्ती देखने गए युवकों लगा करंट
एनसीसी भर्ती देखने गए युवकों लगा करंट

By

Published : Sep 27, 2021, 3:58 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एनसीसी भर्ती के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. यहां, कबूतरी देवी डिग्री कॉलेज की चाहरदीवारी पर चढ़कर बड़ी संख्या में लोग एनसीसी कैडरों की भर्ती देख रहे थे. इसी दौरान दीवार से सट कर गुजरे बिजली के तार से अचानक चाहरदीवारी में करंट उतर आया. बिजली का झटका लगते ही दीवार पर चढ़े सैकड़ों की संख्या में युवक नीचे गिर गए, जिससे 10 से 12 छात्र घायल हो गए, उनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. पुलिस एनसीसी कैडेट्स की मदद से घायलों का इलाज करा रही है.


स्कूल में चल रही थी NCC की भर्ती
दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब एक बजे चौरी चौरा स्थित कबूतरी देवी इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती चल रही थी. इस दौरान छात्रों की दौड़ और भर्ती प्रक्रिया देखने के लिए आसपास के इलाके के सैकड़ों छात्र स्कूल की चाहरदीवारी पर बैठकर भर्ती देख रहे थे. इस बीच अचानक दीवार में करंट दौड़ गया, बिजली का झटका लगते ही युवक नीचे गिर गए. कुछ कूदकर भागने लगे. इस दौरान पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई.

http://10.10एनसीसी भर्ती देखने गए युवकों लगा करंट .50.75//uttar-pradesh/27-September-2021/up-gor-01-abigaccidentwasfoundinchaurichaurathecurrentlandedinthewalloftheschoolmanyinjured-vis-upc10036_27092021151020_2709f_1632735620_225.jpg
युवकों के गिरने और कूदकर भागने में दर्जनों छात्र घायल हो गए. हालांकि, अधिकांश युवकों को तो मामूली चोटें ही आईं, लेकिन इनमें से दो बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद भर्ती प्रक्रिया भी फिलहाल रोक दी गई है. हालांकि, दीवार में करंट कैसे आया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार के किनारे लगे पेड़ के रास्ते, संभवत: कोई युवक या फिर बिजली का तार दीवार के संपर्क में आ गया, जिससे दीवार में करंट दौड़ गया. घायलों में राहुल गुप्ता पुत्र जयपान और वीरेंद्र गुप्ता पुत्र रूदल हैं. दोनों झंगहा के गहिरा शाहू टोला के रहने वाले हैं. दोनों का सोनबरसा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-अज्ञात बदमाशों ने प्रधानपति को मारी गोली, ये है पूरा मामला



इस मामले में थाना प्रभारी चौरी चौरा ने बताया कि विद्यालय के पास फोर्स लगा दी गई है. स्थित नियंत्रण में है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details