उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर हादसा, टेंपो-कार की टक्कर में कई घायल - road accident in Gorakhpur

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर मंगलवार की देर रात कार-टेंपो के बीच टक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Nov 17, 2021, 7:40 AM IST

गोरखपुर:गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर झंगहा थाना क्षेत्र के दुबियारी पुल के पास मंगलवार को कार व टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसी दौरान विधायक संगीता यादव गोरखपुर से चौरी चौरा जा रही थी. यहां उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.

हादसा इतना भीषण था कि टेंपो सड़क पर पलट गया. विधायक संगीता यादव के जाने के बाद प्रसपा प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टेंपो को सड़क से हटाकर रास्ता खुलवाया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर-देवरिया पर कोई दूसरी गाड़ी इन गाड़ियों से टकरा न जाए. इसलिए इन्हें हटाकर रास्ते को खोला जा रहा है. वहीं, जिला अस्पताल में भेजे घायलों का हालचाल लिया जा रहा है.

जानकारी देते अंबरीश यादव.

एक दूसरे सड़क हादसे में युवक की मौत

इससे पहले मंगलवार को रात साढ़े 7 बजे के आसपास चौरी चौरा के सोनबरसा बाजार मे क्षेत्र के छपरा मंसूर गांव के रहने वाले शुर्शिद आलम को हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इसे भी पढ़ें-कासगंज में दर्दनाक हादसा : राहगीरों को रौंदते हुए दुकान में घुसी बस, दंपती सहित तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details