गोरखपुर: शनिवार 28 अगस्त को अगर आप गोरखपुर शहर की यात्रा का रेल मार्ग या सड़क मार्ग से करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले आपके लिए खबर काफी मददगार होगी. इस दिन ट्रेन संचालन जहां 4:30 घंटे तक नियंत्रित रहेगा, वहीं सड़क यातायात व्यवस्था में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव देश के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद (President Ramnath Govind) के गोरखपुर दौरे (gorakhpur visit) को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन ने है, जिसको जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर आवाजाही भी बंद रहेगी. वहीं निर्देशों और व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो जाएगी. एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम और रेलवे ने लोगों से सावधानी और ध्यानपूर्वक यात्रा मार्ग पर निकलने को कहा है.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल ने दिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशन, क्रॉसिंग और रेलवे लाइन पर सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहेंगे. वीआईपी मूमेंट के दौरान एयरपोर्ट से पीपीगंज के बीच पड़ने वाली नंदानगर, नकहा और मनीराम रेलवे क्रॉसिंग खुली रहेगी. इस दौरान ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा. राष्ट्रपति का गोरखपुर में लगभग 4:30 घंटे रुकने का समय है. इस दौरान गोरखपुर से लेकर कुसम्ही और पीपीगंज रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन नियंत्रित रहेगा. 10:35 बजे क्रॉसिंग को खोल दिया जाएगा. 11:30 बजे स्थिति सामान्य हो जाएगी.
इस दौरान सड़क मार्ग में संत कबीर नगर से आने वाले वाहन कालेसर जीरो पॉइंट से उतरकर ट्रांसपोर्ट नगर, पैडलेगंज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. इसी प्रकार कुशीनगर से आने वाले वाहन कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नंदा नगर क्रॉसिंग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर करजहां, देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, खजांची चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. महाराजगंज से आने वाले वाहन भटहट होते हुए शहर की तरफ आगे बढ़ेंगे. सोनौली और फरेंदा से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से मंगलस्थान तिराहा होते हुए शहर की तरफ बढ़ेंगे. वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर, पैडलेगंज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा. कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. सभी वाहन फोरलेन पर खड़ा किये जाएंगे. इसी प्रकार लखनऊ और महाराजगंज की तरफ से आने वाले वाहन भी फोरलेन पर ही खड़े रहेंगे.
सावधान! राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कई बदलाव, जानें - रामनाथ कोविंद का गोरखपुर दौरा
यूपी के गोरखपुर में शनिवार यानी 28 अगस्त को यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद (President Ramnath Govind) के गोरखपुर दौरे (gorakhpur visit) को देखते हुए किए गए हैं.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में कई बदलाव