गोरखपुर: समाज में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान देने, अपनी मेहनत और कौशल के बल पर मुकाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए 'मंगलामुखी किन्नर जनकल्याण उत्थान संस्थान' आगे आया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में किन्नर संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना अहम योगदान देने वाली महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया. मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों की सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, समाजसेवियों, गृहणियों, कलाकार और पत्रकार महिलाओं को सम्मानित किया गया. उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कंचन लता पाण्डेय, पूर्व निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ.प्र., अति विशिष्ट अतिथि सुधा मोदी समाजसेविका, विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल की चर्चित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मिनाक्षी गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रश्मि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कंचन लता पाण्डेय, सुधा मोदी, डॉ. मिनाक्षी गुप्ता और डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति की पहचान करते हुए परिवार, देश व समाज के लिए दृढसंकल्पित होकर काम करने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि आज 21वीं सदी में महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाएं अंतरिक्ष तक में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. सभी क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति मजबूत हुई है. कहा कि नारी शक्ति से ही सृष्टि की संरचना हुई है. बिना इसके सृष्टि का संचालन संभव नहीं है. सभी ने एक स्वर में कहा कि आज परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने नव युवतियों को आह्वान करते हुए कहा कि बेटियां दो परिवारों का हिस्सा होती हैं. उन्हें दोनों ही परिवारों के बीच सामन्जस्य बनाने की बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हिम्मत जुटाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए. छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करके ही हम एक सफल गृहणी, सामाजिक कार्यकर्ता बन सकते हैं.