उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्रेमिका के घर आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी, घरवालों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट - गोरखपुर में प्रेमी की हत्या

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर प्रेमी ने प्रेमिका के भाई पर गोली चला दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लड़की के भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता.

By

Published : Jun 3, 2019, 11:25 AM IST

गोरखपुर:जिले केचिलुआताल थाना क्षेत्र में प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवक ने प्रेमिका के भाई पर गोली चला दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी को कुल्हाड़ी और डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लड़की के भाई को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है और घर के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता.

क्या है मामला

  • चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से पिछले दो सालों से प्रेम संबध थे.
  • शनिवार देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. तभी लड़की के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
  • प्रेमी ने बिना कुछ सोचे-समझे लड़की के भाई पर गोली चला दी.
  • इसके बाद लड़की के परिजनों ने कुल्हाड़ी व डंडे से पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया.
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लड़की के भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है.

'युवक को धारदार हथियार और लाठी डंडे से मारा गया है जिससे उसकी मौत हो गई. प्रेमिका के भाई को भी गोली लगी थी लेकिन अब वो खतरे से बाहर है. पुलिस ने घर के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया है'.
- डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details