झांसी: जिले के थाना मोठ के पास ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई.
झांसी: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत - man died after falling from train
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मुंबई जा रहा था.
दरअसल, सिद्धार्थनगर के सलोनी गांव का रहने वाला मुलायम यादव (18) अपने पिता के पास गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जा रहा था. मुंबई में उसके पिता गामा यादव पानीपुरी बेचने का काम करते हैं. उसके साथ कुछ दोस्त भी मुंबई जा रहे थे. मुलायम ट्रेन के गेट पर खड़ा था, तभी मोठ रेलवे स्टेशन के आगे अचानक वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया.
रेल कर्मचारियों की सूचना पर घायल को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं मेडिकल कॉलेज जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आरपीएफ चौकी इंचार्ज एमएस यादव ने बताया कि मोठ रेलवे स्टेशन आगे खम्बा क्रमांक 1174 के पास ट्रेन की पटरी पर एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया था.