गोरखपुरः जिले में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने और उसके माध्यम से अवैध असलहा खरीद कर रखने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके दस दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारियों ने शहर की दस दुकानों पर छापा मारा था.
फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में
- गोरखपुर पुलिस ने एक और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास फर्जी शस्त्र लाइसेंस, अवैध पिस्टल और राइफल के साथ दो मैगजीन और एसयूवी बरामद की है.
- पुलिस के सामने उसने कुबूल किया है कि उसने अवैध असलहा शान-ओ-शौकत के लिए खरीदा था.
- रवि ने आर्म्स कारपोरेशन के प्रोपराइटर और कर्मचारी गोपी के माध्यम से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी लाइसेंस तैयार कराया था.