गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार रात 9 बजे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला (Khichdi mela) की तैयारी का अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधूरे दिखे कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. खिचड़ी मेले को लेकर की जाने वाली तैयारियों की हर बिंदु पर सीएम को जानकारी है. इसलिए कमियों पर उनकी नजर बहुत तेजी से गई. उन्होंने मुख्य गेट से लेकर मंदिर परिसर, गैलरी और पोखरा क्षेत्र का भी भ्रमण किया.
आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में अनादि काल से गुरु गोरखनाथ बाबा को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर खिचड़ी चढ़ाई जाती है. गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ बाबा और गोरखनाथ मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है. दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग प्रति दिन दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन प्रतिवर्ष जनवरी माह में पड़ने वाले मकर संक्रांति पर्व के दिन इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. गुरु गोरक्षनाथ बाबा के प्रिय भोजन 'खिचड़ी' को महाप्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि गुरु गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी बड़ी प्रिय थी और वह इसे प्रतिदिन स्वयं बनाया करते थे.