गोरखपुर: पीएम मोदी के कार्यक्रम 'मैं भी चौकीदार' का देश में 500 स्थानों पर आयोजन किया गया था. इसी क्रम में मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी इस कार्यक्रम में समाज में सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों की सहभागिता समस्त जनप्रतिनिधि की उपस्थिति होनी थी, लेकिन घोषित कार्यक्रम के बाद भी 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती दिखाई पड़ीं.
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर रविवार शाम 5:00 बजे गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले अभियान 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर सभागार में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिर पर केसरिया रंग की टोपी और सीने पर 'मैं भी चौकीदार' का बिल्ला लगाया और कार्यक्रम में लगी कुर्सियों पर बैठ गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं महानगर प्रभारी सुनील गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में ज्यादातर महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.