गोरखपुर:जिले के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले महेश शुक्ला झाड़ू वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं. झाड़ू वाले बाबा गोरखपुर में 10 साल से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दरअसल महेश सुबह 3 बजे से ही मुहल्ले के गली-कूचों में सफाई करने के लिए जुट जाते हैं. हालांकि अभियान के शुरुआती दौर में उन्हे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने इससे लोहा लेते हुए इस अभियान को बरकरार रखा.
झाड़ू वाले बाबा उर्फ महेश मोहल्ले के पास कूड़े का ढेर देखा, जिसके बाद सुबह 4 बजे उठकर उन्होंने कूड़े का ढेर वहां से साफ कर दिया. लोगों ने महेश के इस उत्साह को देखकर दोबारा कूड़ा नहीं डाला. हालांकि ब्राह्मण कुल में होने के नाते शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.