उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता की मिसाल बने 'झाड़ू वाले बाबा', 10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई - स्वच्छता की मिसाल

2009 से ही हाथों में झाड़ू थाम महेश शुक्ला गोरखपुर में स्वच्छता का संदेश देने का काम कर रहे हैं. महेश शुक्ला की इस सराहनीय पहल को देखकर लोग उन्हें झाड़ू वाले बाबा के नाम से पुकारने लगे.

10 साल से कर रहें मोहल्ले की सफाई.

By

Published : Nov 8, 2019, 4:35 PM IST

गोरखपुर:जिले के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले महेश शुक्ला झाड़ू वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं. झाड़ू वाले बाबा गोरखपुर में 10 साल से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दरअसल महेश सुबह 3 बजे से ही मुहल्ले के गली-कूचों में सफाई करने के लिए जुट जाते हैं. हालांकि अभियान के शुरुआती दौर में उन्हे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने इससे लोहा लेते हुए इस अभियान को बरकरार रखा.

10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई.

झाड़ू वाले बाबा उर्फ महेश मोहल्ले के पास कूड़े का ढेर देखा, जिसके बाद सुबह 4 बजे उठकर उन्होंने कूड़े का ढेर वहां से साफ कर दिया. लोगों ने महेश के इस उत्साह को देखकर दोबारा कूड़ा नहीं डाला. हालांकि ब्राह्मण कुल में होने के नाते शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

झाड़ू वाले बाबा सुबह बजे उठकर मुहल्ले के गली-कूचों की सफाई करते हैं. प्रतिदिन डेढ़ से 2 किलोमीटर झाड़ू लगाकर 2009 से ही स्वच्छता मिशन की अलख जगाए हुए हैं. दरअसल महेश शुक्ला पेशे से एक कम्प्यूटर व्यवसायी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details