उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: इस कॉलेज में है प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर

सरकार और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, वहीं गोरखपुर में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में छात्रों को प्लास्टिक के थैलों में निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया.

etv bharat
प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर.

By

Published : Dec 17, 2019, 12:55 AM IST

गोरखपुर: एक तरफ जहां सरकार और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है और जन जागरूक करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहीं गोरखपुर में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 88 निर्धन छात्रों को प्लास्टिक के थैलों में निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया. यह तब हुआ है जब विद्यालय परिसर पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त है, ऐसे में ऐसी लापरवाही कैसे संभव है.

प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर.
  • पिछले दिनों महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था.
  • इसके उद्घाटन सत्र में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी.
  • उसी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के विद्यालय महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में छात्रों को निशुल्क स्वेटर का वितरण प्लास्टिक के थैलों में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details