गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम कथा यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए यजमानों को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने देश के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर दिया. अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने यह दोनों महान विभूतियों का सपना रहा. वैश्विक महामारी के बीच यह वर्ष हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है.
राम मंदिर निर्माण में महंत दिग्विजय नाथ और अवैध नाथ की अहम भूमिका: सीएम योगी
यूपी के गोरखपुर में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ को याद किया. साथ ही कहा कि इन दोनों महंत की राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज की 51वीं और राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के भव्य आयोजन से पूर्व अखंड ज्योति व शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में गोरक्ष पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वह दिन आ ही गया जब अयोध्या में भव्य मंदिर बनने जा रहा है.
सीएम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी सोशल मीडिया के माध्यम से इस संगीतमय रामकथा का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर आए सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित अतिथियों का स्वागत है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस कथा का आनंद ले सकते हैं, हमें इस वैश्विक महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग कर कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं. हमें इन सभी चीजों को जीवन का हिस्सा बना कर चलना होगा. अंत में सीएम ने कहा कि मैं दोनों ही ब्रह्मलीन महंतों को नमन करता हूं.