गोरखपुर: टॉप टेन और यूपी के बड़े अपराधियों की लिस्ट में शुमार विनोद उपाध्याय पर 50000 का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. लेकिन गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है. इस बीच शनिवार को गोरखपुर पुलिस और विकास प्राधिकरण गोरखपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ की उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई विनोद उपाध्याय की संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. जरायम की दुनिया से बनाई गई आलीशान बिल्डिंग कुछ घंटे में ध्वस्त हो गई. विनोद के ऊपर कुल 32 मामले हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, लूट जैसी घटनाएं शामिल हैं. ध्वस्तीकरण के दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि माफिया विनोद उपाध्याय का गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में आलीशान आशियाना था, जो एक व्यक्ति का कोल्डस्टोरेज हुआ करता था. पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार विनोद ने उसे कब्जा कर रखा था और वहां पर अपनी करीब ढाई करोड़ से अधिक की कीमत का मकान बना लिया था. पास पड़ोस के जमीन वालों पर भी वह दबाव बनाकर उनकी जमीनें कब्जा करने में जुटा हुआ था. ऐसे ही ताजा मामलों में भी उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने माफिया को नोटिस भेजा था. तय समय सीमा के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई.