उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मारपीट का वीडियो वायरल, मां तरकुलहा मन्दिर की घटना - cm city

यूपी के गोरखपुर में स्थित मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आये दिन मारपीट की घटनाओं का होना आम बात हो गई है. पिछले दिनों मन्दिर प्रांगण में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

मां तरकुलहा मन्दिर में मारपीट का वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:39 AM IST

गोरखपुर: मामला चौरी-चौरा सरदार नगर ब्लाक के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण का है. जहां मन्दिर में आये दिन मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मन्दिर प्रांगण में दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां अक्सर मारपीट क्यों होती है, ईटीवी भारत ने व्यापारियों से इस बात की हकीकत जानने की कोशिश की.

मारपीट का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • जनपद के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं.
  • व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने बताया कि मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर शराब की दुकाने हैं.
  • शराब के नशे में लोग बाड़े में पहुचते हैं तो अक्सर पड़ोसियों से मारपीट कर बैठते हैं.
  • वहीं प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मूक दर्शक बना रहता है.

तरकुलहा मेले के व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने जानकारी दी कि यहां मारपीट की घटना आम हो गई हैं. घटनाओं को रोकने के लिए मन्दिर आने वाले मुख्य मार्गों में बकरे का खुलेआम कटना और शराब की दुकानों को बंद कराना पड़ेगा. जिससे लोगों को शराब नहीं मिलने से मारपीट पर रोक लगाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details