रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज. गोरखपुर: सीएम सिटी को पर्यटन का हब बनाने और इसका मुख्य केंद्र रामगढ़ झील हो, इसको लेकर योगी सरकार में खूब प्रयास किया जा रहा है. इस झील से सी प्लेन उड़ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है. वहीं, इससे पहले इस झील में थ्री स्टार क्रूज को उतारा गया है. जो ट्रायल के साथ नवरात्रि में पर्यटकों को झील की सैर कराएगा. मुंबई और गोवा के समुद्र तटीय इलाकों में क्रूज के सवारी का आनंद पर्यटकों को मिल सकेगा.
रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूजःइस क्रूज के मालिक राज कुमार राय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य की इच्छा के अनुकूल, गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमंत्रित निविदा में उनके फर्म का चयन रामगढ़ झील में क्रम चलाने के लिए किया गया था. इसके बाद से इसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी. यह पूर्वोत्तर भारत में चलने वाला पहला क्रूज होगा. इसके निर्माण में इस क्षेत्र के ही कारीगरों ने अपनी भूमिका निभाई है और बहुत ही लग्जरी क्रूज तैयार किया है. इसमें जब लोग सवार होकर रामगढ़ झील की सैर करेंगे तो अद्भुत नजारे और इसमें मिलने वाली सुविधा को कभी भूल नहीं पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-पर्यटकों को भा रहा गोरखपुर का टूरिस्ट प्लेस, लगातार बढ़ रही संख्या
150 लोग एक साथ कर सकेंगे यात्राःराज कुमार राय ने बताया कि क्रूज निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसका वजन करीब 200 टन है. इसमें 2800 वर्ग फीट का 150 लोगों के वजन को उठा सकने वाला प्लेटफार्म तैयार किया गया है. करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए खर्च कर यह पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म तैयार हुआ है. तीन मंजिला यह क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके इंटीरियर का काम अंतिम दौर में है, जिसे नितिन पांडे की देखरेख में पूरा किया जा रहा है. झील में पानी की कमी ना हो इसके लिए सिंचाई विभाग की माइनर और सिक्तौर की तरफ की वाल को ऊंचा किया गया है. जिससे किनारों पर भी ताल में जल का स्तर 1 मीटर ऊंचा हो जाएगा और क्रूज आसानी से पूरे झील में पर्यटकों सैर करा सकेगा.
अभी टिकट के दाम तय नहींःराज कुमार राय ने बताया कि फिलहाल अभी इसके टिकट का कोई मूल्य निर्धारण नहीं हुआ है. कोशिश होगी कि आने वाले पर्यटकों की जेब ज्यादा बोझ न डालें. इसमें रेस्टोरेंट के साथ बार की भी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि इसका ट्रायल रन सफल रहा है. इस दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और कई अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि मोरंग से भरे बैग के लॉन्चिंग पैड पर लोहे के बने बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर, लकड़ी के गुटकों की मदद से यह दो सौ टन वजनी क्रूज झील में उतारा गया. जल्द ही इसके एलाइनमेंट समेत अन्य परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर नवरात्रि से यह पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. करीब 1800 एकड़ क्षेत्रफल में रामगढ़ झील का दायरा है, जिसमें यह क्रूज चलेगा. पानी की कमी न होने पाए इस पर पूरा ध्यान गोरखपुर विकास प्राधिकरण को देना है. यह निविदा की तय प्रक्रिया का हिस्सा है.