गोरखपुर : जिले में 2 मार्च को 112 नंबर पर एक महिला ने सूचना दी, कि उसकी बेटी घर में बेड पर मृत पड़ी है. जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना सिकरीगंज को दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई. मृतका की मां के नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त गुड्डू कसौधन पुत्र सजनलाल निवासी कुई बाजार थाना सिकरीगंज को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मृतक युवती और उसके बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 2 मार्च को सुबह 5 बजे के करीब युवती और उसके बीच शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई. उसका कहना था कि पहले वो प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन वह तैयार नहीं थी. और अब वह मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसको लेकर वो तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान युवती ने उसके गिरेबान पर हाथ रख दिया, इससे उसको गुस्सा आ गया. और उसने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी.