उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ क्षेत्र में सर्राफ से 4 लाख की लूट, अनूठे तरीके से की वारदात - सर्राफ से लूट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सर्राफ से लूट का मामला सामने आया है. गोरखनाथ क्षेत्र में बदमाश बाइक पंक्चर कर सर्राफ का नकदी और गहनों से भरा झोला लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

robbery in gorakhpur from saraf
गोरखपुर में सर्राफ से लूट

By

Published : Apr 3, 2021, 12:38 AM IST

गोरखपुर :गोरखनाथ क्षेत्र में 10 नंबर बोरिंग के पास सर्राफ की बाइक पंक्चर कर बदमाश गहने और रुपये से भरा झोला लूटकर भाग गए. सर्राफ ने झोला में 66 हजार नकदी समेत चार लाख रुपये की कीमत के गहने होने की जानकारी पुलिस का दी है. बाइक सवार बदमाशों के बारे में जानकारी के लिए वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है.

ये है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौक निवासी राकेश कुमार वर्मा की 10 नम्बर बोरिंग पर गोकुल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वह दुकान बंद कर कैश बॉक्स में रखे 66 हजार रुपये, दुकान में मौजूद 66 ग्राम सोने, 300 ग्राम चांदी के गहने और कागजात एक झोले में रखकर घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन, उनकी बाइक पंक्चर थी. चेक करने पर पहिए में एक सिरिंज धंसी मिली.

यह भी पढे़ंःगोरखपुर सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए स्वीकृत हुए करीब 50 करोड़ रुपये

इसके बाद राकेश बगल में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक के पास उलाहना लेकर पहुंचे कि किसी ने सिरिंज फेंक दी है, जो उनकी बाइक के पहिए में धंस गई है. इस दौरान रुपये और गहनों से भरा झोला बाइक के हैंडिल में टंगा था. इसी बीच एक बाइक से पहुंचे दो बदमाश झोला लेकर भाग गए. राकेश के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल गए. 112 नंबर पर सूचना देने पर पीआरवी के साथ ही सीओ गोरखनाथ और थानेदार मौके पर पहुंच गए. वारदात की जानकारी होने पर राकेश के भाई और अन्य व्यापारी भी पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस

प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि सर्राफ ने चोरी होने की तहरीर दी है. बदमाशों के बारे में छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details