गोरखपुर:जिले के रास्ते बस्ती महोत्सव में जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के भी दर्शन किए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद मंदिर के लोगों से मुलाकात भी की. ओम बिरला ने कहा कि मुझे गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला है. यह मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. यह हमारे अध्यात्मिक चेतना, प्रेरणा और संस्कार की देन है, जो हमें ऐसे ईश्वरीय शक्ति के स्थल से जोड़ता है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मंदिर को आध्यात्मिक रूप से जोड़ा और सामाजिक कल्याण के हित के लिए कार्य किए.
गांवों ने बचा रखी है संस्कृति
उन्होंने कहा कि सीएम योगी और इस पीठ ने स्कूल और अस्पताल खोले. समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण कैसे हो सकता है, यह उन्होंने इस पीठ के माध्यम से करके दिखाया है. आज भी पूरा देश नाथ संप्रदाय, भारतीय संस्कृति और धर्म को बचाने में लगा हुआ है. मैं पूरे समुदाय को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि आज गांव के अंदर मंदिर बचे हुए हैं. उनकी संस्कृति बची हुई है. संस्कार बचे हुए हैं. धर्म स्थान बचे हुए हैं. उनमें नाथ संप्रदाय का भी बहुत बड़ा योगदान है.