उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों को दिया मंत्र, बोले- तीन राज्यों की जीत का उत्साह कायम रखें, आगे भी मिलेगी बड़ी सफलता - विकसित भारत संकल्प यात्रा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत के उत्साह को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) तक बनाए रखने को कहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा और कार्यकर्ताओं का समय बदला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:31 AM IST

गोरखपुर: एनेक्सी भवन में बुधवार को भाजपा की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भविष्य की जीत के लिए भी हाल में तीन राज्यों की जीत से मिले उत्साह को खुद में कायम रखना को कहा. बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक, मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में निवास करने वाले प्रदेश के पदाधिकारी, मंत्री और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के प्रमुख शामिल हुए.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी का सं

जेपी नड्डा ने कहा कि अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात और गर्मजोशी से स्वागत मेरे लिए सौभाग्य की बात है. कार्यकर्ताओं के ऐसे ही उत्साह का परिणाम तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जीत है. इस जीत के उत्साह को 2024 के लोकसभा चुनाव तक जगाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी की चुनाव में विजयी होने की इच्छा रहती है. लेकिन, यह मौका पहले कम ही मिलता था. उस समय ऐसी परिस्थिति थी कि कहीं से जीत गए तो किला फतह करने जैसी खुशी होती थी. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं का समय बदला है. अब तो भाजपा कही से हार जाए तो आश्चर्य होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली क्षवि के कारण भाजपा का पलड़ा कांग्रेस पर भारी पड़ गया. राजनीति में मौके का फायदा उठाना बड़ी सीख होती है. भाजपा कार्यकर्ताओं को भी तीन राज्यों में जीत के मौके को न भूलना है और न ही जनता को भूलने देना है.

बच्चे के साथ सीएम योगी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्तमान में गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की खूबियों को बताते हुए हर भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि को इससे जुड़ने की नसीहत दी. उन्होंने नमो ऐप को लेकर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को विस्तार से बताया और गोरखपुर क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिए तारीफ की. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन के रूप मनाने की तैयारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता न रह जाए. इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाए गए बदलाव को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. उन्होंने गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर और अन्य विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में गोरखपुर का नक्शा बदला है. आगामी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम मानते हुए हर भाजपा कार्यकर्ता से गुरुद्वारा में जाकर गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों के शहादत को नमन करने का उन्होंने आह्वान किया.

महिला की गोद भराई करते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद उनका गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलना सैभाग्य की बात है. यह निश्चित रूप से यहां के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगा. जनप्रतिनिधियों और संगठन कार्यकर्ताओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लाभार्थियों के साथ उन्होंने शामिल होने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से लगातार सम्पर्क स्थापित करें और पात्र लोगों को लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ भी दिलाएं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए आगामी 2024 में एकबार फिर हम लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के पीएम मोदी के संकल्प में अपना योगदान देना है.

बीजेपी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान विरसा मुंड के जन्मस्थान से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था. 25 जनवरी 2024 तक यह यात्रा देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों तक ढाई हजार वैन के माध्यम से पहुंचेगी. यूपी में 57 हजार गांवों तथा छह सौ से अधिक निकायों तक यात्रा पहुंचकर उन लोगों को भी लाभान्वित करेगी जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नौ करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए. 55 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले गए. 11 करोड़ 74 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिला. चार करोड़ लोगों को पीएम आवास मिले. 12.50 करोड़ परिवारों को इज्ज़त घर (शौचालय) मिले. 10.74 करोड़ परिवारों यानी 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला. ये योजनाएं बदलते भारत की तस्वीर हैं.

विकसित भारत के लिए संकल्प लेते लोग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने जन कल्याणकारी योजनाओं के कुछ लाभार्थियों से संवाद कर उनका अनुभव सुना. पीएम आवास योजना की लाभार्थी वीना देवी, उमाशंकर, हुमा, संतोष, अमरदीप, धनंजय और राजन सिंह से योजना से मिले लाभ को इन लोगों ने सुना. इस दौरान कई लाभार्थी भावुक भी हो गए.

यह भी पढ़ें:भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया कैमरामैन, बोले- विपक्षी नेता नकलची जोकर

यह भी पढ़ें:राकेश टिकैत बोले, लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के दल अलग-अलग लड़े तो भाजपा को होगा फायदा

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details