उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रवि किशन का विपक्ष पर हमला, बोले- पहले पीएम का चेहरा तो तय कर लें, हार-जीत बाद में तय होगी - सांसद रवि किशन ने विरोधी दलों पर बोला हमला

गोरखपुर में भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे पहले यह तय कर लें कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

सांसद रवि किशन
सांसद रवि किशन

By

Published : Jun 28, 2023, 1:06 PM IST

सांसद रवि किशन का विपक्ष पर हमला

गोरखपुर: देश की सभी विपक्षी पार्टियां और उनके नेता एकजुट होकर अभिमन्यु को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, पीएम मोदी रूपी अभिमन्यु एक बार फिर ऐसे चक्रव्यू को तोड़ेंगे और विपक्ष की जमानत जब्त होगी. यह कहना है भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला का, जो मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले अपना पीएम पद का नेता तो चुन ले. अभी यही नहीं पता है कि केजरीवाल नेता होंगे या फिर ममता बनर्जी, राहुल गांधी या फिर नीतीश कुमार.

उन्होंने कहा कि सदियों बाद देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो देश के हर वर्ग के कल्याण में जुटा हुआ है. विकास उनका सपना है, जो शहर से लेकर गांव, सड़क से लेकर रेलवे, स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा हर जगह दिखाई दे रहा है. मोदी देश को एक ऐसे नेता के रूप में मिले हैं, जब भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि खुद अमेरिका के प्रेसिडेंट ने इस बात को कहा है कि मोदी को अभी लंबे समय तक भारत की जरूरत है. अगर वह पीएम बने रहे तो भारत का विश्व गुरु बनना तय है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा जहां नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल को महा जनसंपर्क अभियान के तहत माहौल बनाने में जुटी है तो समूचा विपक्ष बीजेपी और मोदी के खिलाफ एकजुट होकर इस चुनाव में अपनी सफलता की रणनीति बनाने में जुटा है. हाल में पटना में हुई बैठक के बाद विपक्षियों के तेवर एक अलग अंदाज में नजर आए. इसके बाद लालू प्रसाद यादव हों या फिर ममता बनर्जी, केजरीवाल सभी भाजपा के बड़े नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हों या फिर अमित शाह इन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका पूरे देश में निभाने वाले रवि किशन भी इस मुद्दे पर भला कैसे चुप रहते. उन्होंने मीडिया को बुलाया और विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में 12 करोड़ से अधिक बने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हिंदू और मुसलमानों को बराबर मिला है. शौचालय जो बने हैं वह किसी जाति और वर्ग को देखकर नहीं बनाए गए हैं. सड़कें और ट्रेनें भी हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं. इसलिए मोदी को घेरना विपक्ष के लिए मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है.

रवि किशन ने विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी के पास तो प्रधानमंत्री मोदी जैसा चेहरा है, उनके समकक्ष कोई चेहरा लाए तब जाकर विपक्ष की एकजुटता पर कोई बात हो सकेगी. देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. देश की 140 करोड़ जनता उनके नेतृत्व में लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सबका साथ और सबका विकास के नारे को बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री भारत को दुनिया के समक्ष विश्व गुरु के रूप में प्रस्तुत करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं. आज पाकिस्तान पटका गया है, चाइना डर रहा है. बड़ी-बड़ी ताकतें भी हमसे डरने लगी हैं.

उन्होंने कहा कि भारत जल, थल और वायु सभी जगह मजबूत होता जा रहा है. पूरी दुनिया में भारत और प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है. देश की 140 करोड़ जनता चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान सभी भारत को विश्व गुरु बनते देखना चाह रहे हैं. विपक्षियों की जमानत जब्त होगी, क्योंकि, देश की जनता ने मन बना लिया है. इस बार 350 सीटों से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही हैं. जनता तैयार है, 2024 का इंतजार है.

यह भी पढ़ें:स्वामी यशवीर महाराज ने देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोलने वाले संचालको को दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details