गोरखपुर:चौरी-चौरा में लॉकडाउन 3.0 के दौरान शराब की दुकानों को खोले जाने के आदेश के बाद दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. दुकान खुलने से पहले ही लोग शराब की दुकानों पर एकत्रित हो गए.
शराब की दुकानों को खोलने का सरकार ने दिया आदेश
सोमवार को गोरखपुर जिला प्रशासन ने पहले जिले में शराब की दुकानों को पहले की तरह बंद रखने की बात की थी. फिर कुछ ही घण्टों बाद दुकान को चार बजे तक खोलने की अनुमति दी गई, जिसकी सूचना शराब की खरीदारी करने वालों में तेजी से फैल गई.
गोरखपुर : लॉकडाउन 3.0 में खोली गई शराब की दुकानें, जमकर हुई खरीदारी - गोरखपुर पुलिस खबर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानों को खोलने का सरकार ने आदेश जारी किया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने शाम चार बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी. वहीं शराब की दुकानों पर लोग समय से पहले एकत्रित होकर दुकानों के खुलने का इंतजार करने लगे.
समय से पहले आकर किया दुकान के खुलने का इंतजार
चौरी-चौरा कस्बे में शराब की दुकानों पर पहले से ही खरीदार पहुंचने लगे और दुकानों के खुलने का इंतजार करने लगे. दुकानों पर खरीदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से शराब दिलाने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर ने खुद मोर्चा संभाला. 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने से कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग शून्य के बराबर थी.
चौरी-चौरा में शराब की दुकानों पर बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने जो समय अवधि तय की है तब तक शराब बिक्री की जायेगी. शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए खुद दुकानों का निरीक्षण कर रहा हूं. इसके लिए दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई है.
आशीष तिवारी, आबकारी इंस्पेक्टर