गोरखपुर: कोरोना महामारी में लोग कई तरह के खौफ में जी रहे हैं. यही वजह है कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तमाम लोगों ने इस दौरान अपने जीवन का बीमा कराने पर भी जोर दिया है. लेकिन देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस दौरान पॉलिसी के साथ सबसे ज्यादा किसी भी दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों के क्लेम का भुगतान देने में प्राथमिकता दिखाई है. बात करें वित्तीय वर्ष 2020- 21 के दौरान की तो गोरखपुर मंडल की बीमा इकाई ने करीब पौने चार लाख लोगों के क्लेम का भुगतान करते हुए करीब 15 सौ करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया है. इसके अलाव 4 लाख 17 हजार पॉलिसी भी बेचकर 672 करोड़ रुपये एलआईसी ने कमाया भी.
आनंदा एप से LIC अभिकर्ताओं ने घर बैठे पॉलिसी करने में सफलता पाई
आंकड़े की बात करें तो एक अप्रैल 2021 से 25 मई 2021 तक कुल 55 दिनों में 17 हजार लोगों ने 20 करोड़ से ज्यादा की पॉलिसी खरीदी. इसके अलावा करीब 25 सौ लोगों ने पुरानी पॉलिसी का रिनिवल कराकर निगम को 2 करोड़ से ज्यादा की आय दी. अप्रैल महीने में 9640 पॉलिसी हुई और करीब 13 करोड़ 20 लाख का प्रीमियम एलआईसी को मिला. इसी प्रकार 25 मई तक 73 सौ पॉलिसी हुई जिससे कुल 7 करोड़ 20 लाख की आय निगम को हुई. इस दौरान जीवन लाभ, जीवन आनंद और जीवन उमंग पॉलिसी की मांग ज्यादा रही. यह सभी पॉलिसी बीमा एजेंट घर बैठे आनंदा ऐप से करने में सफल हुए हैं.