गोरखपुर: कोरोना की महामारी के दौरान अपनों की चिंता में गोरखपुर देश में दूसरे स्थान पर आया है. यह आंकड़ा जीवन बीमा का है, जिसमें एलआईसी ऑफ इंडिया की गोरखपुर मंडल इकाई ने अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से इस क्षेत्र में अधिकतम पॉलिसी बेची है. लोगों को जीवन सुरक्षा देकर पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है. बहुत मामूली अंतर से यह पहले पायदान पर पहुंचने में पिछड़ा है, जबकि वाराणसी को तीसरा स्थान मिला है. हालांकि देश में पहले स्थान पर उड़ीसा का कटक शहर आया है लेकिन गोरखपुर के अधिकारियों का मानना है कि इस वित्तीय वर्ष में वह पहला स्थान हासिल कर लेंगे.
गोरखपुर मंडल में कोरोना काल में 2 लाख 2 हजार लोगों ने कराया बीमा. 2 लाख 2 हजार लोगों ने कराया बीमा, LIC में हुआ 296 करोड़ का निवेश माना जाए तो कोरोना महामारी ने सभी को जिंदगी की अहमियत बता दी. संक्रमण के खौफ के चलते लोगों में अपने भविष्य की चिंता बढ़ गई. लोगों ने बीमा पॉलिसी लेने में रुचि दिखाई, जिसके कारण गोरखपुर मंडल देश में दूसरे स्थान पर आया. गोरखपुर के दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस वर्ष पॉलिसी लेकर अपना भविष्य सुरक्षित किया है. कोरोना काल में आर्थिक संकट के बावजूद एलआईसी गोरखपुर मंडल के 9 जनपदों के लोगों ने जीवन बीमा में 296 करोड़ का निवेश किया है.
बंद 50 हजार से ज्यादा पॉलिसी भी कोरोना काल में हुईं एक्टिव, LIC को मिले 120 करोड़
भारतीय जीवन बीमा निगम मंडलीय कार्यालय के विक्रय प्रबंधक एके पांडेय ने बताया कि निगम ने इस दौरान बंद पॉलिसीज को भी चालू कराने का अभियान चलाया था, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों ने अपनी बंद पॉलिसी को चालू कराकर 120 करोड़ का निवेश किया है. इसके अलावा लोगों में नई पॉलिसी खरीदने को लेकर भी जो तेजी दिखाई दी, उसी से एलआईसी गोरखपुर इकाई को देश में यह मुकाम हासिल करने में सफलता मिली है.
20 हजार से ज्यादा अभिकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर LIC को दिलाई सफलता
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रेमेंद्र हरि ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी मंडल के 20 हजार से ज्यादा अभिकर्ताओं ने जी-जान से महामारी के खौफ को दरकिनार कर करीब 2 लाख 2 हजार लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान किया. यह उपभोक्ताओं का एलआईसी के प्रति भरोसा ही है कि उन्होंने तमाम अन्य संस्थाओं के होते हुए भी एलआईसी को अपने लिए सबसे सुरक्षित संस्था के रूप में निवेश करने के लिए चुना. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों का रिकॉर्ड भी यहां का काफी बेहतर रहा है. उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि वित्तीय वर्ष बीतने से पहले ही गोरखपुर मंडल देश में पहले स्थान पर काबिज होगा.