उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: LIC फील्ड कर्मचारियों ने सीएम राहत कोष में दिए 2.50 लाख

गोरखुपर में एलआईसी के फील्ड कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 50 हजार रुपये का दान दिया है. वहीं स्थानीय निवासियों ने भी अपनी इच्छानुसार पीएम केयर फंड और सीएम केयर फंड में राशि दी है.

gorakhpur  dm.
LIC फील्ड कर्मचारियों ने सीएम राहत कोष में दिए '2 लाख 50 हजार रुपये'

By

Published : Apr 13, 2020, 9:20 PM IST

गोरखपुर: नेशनल फेडरेशन आफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के मंडलीय सचिव कृष्ण कुमार श्रीवास्तव और मंडल अध्यक्ष गिरीश चंद्र ने जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन को 2 लाख 50 हजार रुपये को चेक सौंपा. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के तौर पर डीएम को दी गई है.

एलआईसी कर्मचारियों ने दी धनराशि
कोरोना संक्रमण राहत बचाव कार्य हेतु भारी संख्या में लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. गोरखपुर में एलआईसी के फील्ड कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 2 लाख 50 हजार रुपये का दान दिया है.

स्थानीय निवासियों ने किया दान
शहर के मोहद्दीपुर निवासी संजय सिंह ने भी सीएम राहत कोष में 1 लाख 51 हजार रुपये की डीडी जिलाधिकारी को सौंपी. मुख्यमंत्री राहत कोष में ओमप्रकाश ने 26 हजार और प्रधानमंत्री केयर फंड में 20 हजार दिया.

अजीत कुमार ने मुख्यमंत्री केयर फंड में 10 हजार की मदद की. संक्रमण और महामारी में बचाव हेतु दान देकर परोपकार करते हुए दानदाताओं ने सराहनीय कार्य किया. इस दौरान सीडीओ हर्षिता माथुर, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details