गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. वहीं इस बीच चंकी पाण्डेय ने अपने चाचा वकील राजेश्वर पांडेय को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल वकील की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक राजेश्वर पाण्डेय गोला कचहरी में पेशे से वकील थे. इसके अलावा मृतक राजेश्वर पाण्डेय ने चिल्लूपार विधान सभा का निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह और गगहा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
गोरखपुर में वकील की गोली मारकर हत्या - गोरखपुर में मर्डर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली झड़प में भतीजे ने चाचा राजेश्वर पांडेय को गोली मार दी. सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी और गगहा पुलिस जांच में जुटी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गगहा थाना क्षेत्र में हमें राजेश्वर पांडेय की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ में पता चला कि दो पाटीदारों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद राजेश्वर पांडेय को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अभियुक्त मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.