उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: भू-माफियाओं ने शराबी से औने-पौने दाम पर लिखवाई जमीन - गोरखनाथ मंदिर

यूपी के गोरखपुर में एक व्यक्ति को बहला फुसला कर भू-माफियाओं ने उसकी जमीन कम दाम में नाम करा ली. आरोप है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी है, जिसका फायदा उठाकर जमीन का सौदा किया गया. पीड़ित की पत्नी ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

gorakhpur news
जमीन खरीद फरोख्त मामले में महिला ने की सीएम से शिकायत.

By

Published : Jul 2, 2020, 9:13 AM IST

गोरखपुर: चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं ने एक व्यक्ति को बहला फुसलाकर उसकी बेशकीमती जमीन को औने-पौने दाम में नाम करवा ली. आरोप है कि सरदार नगर ब्लाक खैराबाद गांव निवासी व्यक्ति को पहले घर से अगवा किया गया, बाद में उसकी जमीन देवरिया निवासी एक रसूखदार शख्स के परिवार की एक महिला के नाम से रजिस्ट्री करा दी गई. जमीन नाम करने वाला व्यक्ति शराब का आदी है, जिसका फायदा उठाकर माफियाओं ने जमीन अपने नाम करा ली.

जमीन खरीद फरोख्त मामले में महिला ने की सीएम से शिकायत.

पीड़ित परिजनों का कहना है कि, जिस व्यक्ति से जमीन लिखाई गई वो पिछले 20 दिन से लापता था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी. पीड़ित की पत्नी तीजिया देवी का आरोप है कि उसका पति शराब पीने का लती है, जिसका फायदा उठाकर भू-माफिया पहले उसके पति को घर से गायब कर अपने साथ ले गए. जिसके बाद 12 जून को 62 एअर (5.2कट्ठा) जमीन को सात लाख रुपये में अपने नाम करा लिया. अब पीड़ित की पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित शिकायती पत्र गोरखनाथ मंदिर में देकर कार्रवाई करने की मांग की है. गोरखनाथ मंदिर में बने सीएम कार्यालय ने चौरी-चौरा थानेदार को कार्रवाई करने को कहा है. लेकिन चौरी चौरा थाने से कोई कार्रवाई ने होने पर पीड़ित महिला ने बुधवार को सीओ रचना मिश्रा से मुलाकात कर भू माफियाओं पर कार्रवाई कर जमीन वापस कराने की गुहार लगाई है.

जिस शराबी शख्स से जमीन लिखवाने का आरोप है, उसके परिवार में पत्नी, 6 बच्चे समेत 8 लोग हैं. शराब पीने का आदी है और भू-माफियाओं के बहकावे में आकर उसने जमीन का सौदा औने-पौने दाम में कर लिया.इस मामले में क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने फोन पर बताया कि पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ आई थी. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details