गोरखपुरः बोनसाई बाबा के नाम से मशहूर रवि द्विवेदी ने एक बार फिर लोगों से पौधे लगाने की अपील किया है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाए जाने से वातावरण जहां शुद्ध होगा वहीं जीवन भी शुद्धता को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि अगर पौधे नहीं लगाए जाएंगे तो जीवन पर तो संकट होगा ही आने वाले समय में लोगों को खरीदने पर भी भी पानी नहीं मिलेगा. रवि द्विवेदी के आंगन में करीब 400 प्रजाति के बोनसाई पौधे हैं जो अपने आप में एक अद्भुत नजारा पेश करता है.
रवि द्विवेदी खुद हैं बोनसाई पौधों के कर्ता-धर्ता
पूर्वांचल के क्षेत्र को बौद्ध परिपथ का क्षेत्र माना जाता है. रवि द्विवेदी का कहना है कि बौद्ध धर्म को मानने वाले देशों और लोगों में बोनसाई पौधों के प्रति बेहद आकर्षण है. वह इसे लगाना और संरक्षित करना भी जानते हैं. इसलिए इस क्षेत्र में एक बोनसाई की बगिया या बड़ी वाटिका होनी चाहिए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में निर्माणाधीन चिड़ियाघर के बीच में अगर सरकार एक एकड़ जमीन बोनसाई वाटिका के लिए डेवलप करे, तो वह खुद इस को आगे बढ़ाने, उसमें पौधों को लगाने और कटिंग-क्राफ्टिंग तक में अपना पूरा सहयोग देंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि रवि द्विवेदी के बोनसाई बगिया में ना कोई माली आता है ना कोई खाद का एक्सपर्ट यह खुद ही इसके कर्ता-धर्ता हैं.