उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में जलाए गए दीये, साधु-संतों ने लगाए जयकारे - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएम मोदी की अपील पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारियों ने दीये जलाए. दीये जलाकर नाथ संप्रदाय के साधु संतों का जयकारा भी लगाया गया.

etv bharat
गोरक्षनाथ मंदिर में जलाए गए दीये.

By

Published : Apr 6, 2020, 4:36 AM IST

गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर नाथ संप्रदाय के प्रमुख मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ दीपक जलाकर एकता का संदेश दिया. इस दौरान मंदिर के विभिन्न स्थानों पर मोमबत्ती और दीये जलाकर नाथ संप्रदाय के साधु संतों का जयकारा भी लगाया गया.

गोरक्षनाथ मंदिर में जलाए गए दीये.
पीएम मोदी की अपील पर जलाए दीपकगोरखनाथ मंदिर में पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील का पालन करते हुए दीपक जलाकर एकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ, कार्यालय सचिव द्वारका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे.

हर कोने में जलाएं गए दीपक
दीपक जलाने का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के प्रत्येक द्वार पर जैसे कि हिंदू सेवाश्रम, यात्री निवास, धर्मशाला, संस्कृत विद्यापीठ, दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सहित पूरे मंदिर परिसर के कोने-कोने पर मोमबत्ती जलायी गयी.

500 लोगों ने जलाए दीये

कर्मचारी आवास में लगभग 500 लोगों ने दीपक जलाया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के पोर्टिको के प्रथम तल पर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के जयकारे लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details